देहरादून में भारी बारिश के बाद तबाही की स्थिति बनी हुई है. विभिन्न स्थानों से आ रही जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही, 15 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनके लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है. राहत और बचाव दल ने अब तक 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.