उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई है और सेना ने 413 लोगों को बचाया है. उत्तरकाशी के हलशील में बादल फटने से भारतीय सेना का कैंप मलबे की चपेट में आ गया, जिसमें 11 जवान लापता हो गए हैं. भीषण तबाही के कारण सड़कें और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है.