देहरादून में किसान धरना पर बैठे है. उनकी मांग है कि जमीन अधिग्रहन में सरकार उन्हें आश्वासन दे, तभी वे आंदोलन बंद करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी समर्थन दिया है. वहीं सरकार ने खंडन किया है की इस तरह कि कोई पॉलिसी नहीं है. इस पर रैली से संयोजक ने आजतक से बात की. देखें वीडियो