उत्तराखंड सरकार ने स्कूली बच्चों को गीता के श्लोक पढ़ाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत प्रार्थना सभा में हर दिन कम से कम एक श्लोक अर्थ के साथ सुनाया जाएगा, जबकि सप्ताह में एक दिन मूल्य आधारित श्लोक को 'सप्ताह का श्लोक' घोषित कर सूचना पट्टी पर अर्थ सहित लिखा जाएगा.