उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. अचानक आए सैलाब और मलबे के कारण कई मकान बह गए हैं और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन के अनुसार, इस दुखद हादसे में अब तक चार लोगों की जान चली गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता सभी को राहत देना, बचाना और जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.