उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. कल रात बादल फटने के बाद चारों तरफ मलबा फैल गया, जिससे घरों, दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस आपदा में एक शख्स की जान चली गई है और एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है. लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें एसडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमें लगी हैं. मुख्यमंत्री ने राहत बचाव अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं.