उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए देहरादून सहित कई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है. देहरादून इस समय ऑरेंज अलर्ट पर है, जबकि बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग क्षेत्र अगले कई दिनों तक येलो अलर्ट पर हैं. आज के मौसम अनुमान के अनुसार, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.