उत्तराखंड के चमोली ज़िले में जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर स्थित तपोवन गांव के पास एक जली हुई कार में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. रविवार सुबह पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चमोली के एसपी सर्वेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे यह सूचना मिली कि चांचड़ी गांव के पास एक कार में जला हुआ शव मिला है. मौके पर पहुंचकर कार की जांच की गई, जिसमें महिला का शव बुरी तरह से जला हुआ पाया गया.
शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध है. एसपी पंवार ने बताया कि इस मामले की गहन जांच के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, जली हुई कार बेंगलुरु, कर्नाटक में रजिस्टर्ड है. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बेंगलुरु आरटीओ से भी संपर्क साधा है ताकि वाहन मालिक और उसके संपर्कों की जानकारी जुटाई जा सके.
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार को एक युवक और युवती को इसी मारुति रिट्ज़ कार में तपोवन क्षेत्र के आस-पास घूमते देखा गया था. वहीं शुक्रवार को भी इसी कार को जोशीमठ में देखा गया था. इससे आशंका जताई जा रही है कि यह घटना शनिवार रात को ही घटी होगी.
पुलिस फिलहाल हत्या, आत्महत्या, या दुर्घटना सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.