scorecardresearch
 

मुंबई में फटे कपड़ों में बुजुर्ग महिला का वीडियो हुआ वायरल, सीएम धामी ने परिवार से मिलाया

मुंबई में बीते दिनों उत्तराखंड की एक बुजुर्ग और विक्षिप्त महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फटे हुए कपड़ों में बता रही थी कि वो अल्मोड़ा की रहने वाली है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ सीएम धामी ने पुलिस को उस महिला को वापस राज्य लाने और परिवार से मिलाने का आदेश दिया. पुलिस ने उस महिला को ढूंढ निकाला है.

Advertisement
X
सीएम धामी ने महिला को परिवार से मिलाया
सीएम धामी ने महिला को परिवार से मिलाया

महाराष्ट्र की राजधानी मंबई में बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फटे हुए कपड़ों में दिख रही थी और बता रही थी कि वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है.

वीडियो में महिला ने बताया था कि उसका एक बेटा और एक बेटी है जो वहीं रहते हैं. जैसे ही यह वीडियो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया उन्होंने पुलिस को उस महिला का पता लगाने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री के आदेश पर जब अल्मोड़ा जिले के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो में जो बुजुर्ग महिला दिख रही हैं वह हेमा देवी है जो कोटिया तहसील के भिकियासैण गांव की है, वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और 5-6 महीने से लापता हैं. हालांकि महिला के बच्चों द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी. 

वीडियो सामने आने के बाद अल्मोड़ा पुलिस ने मुंबई एक टीम भेजी और बुजुर्ग महिला को ढूंढने में लग गई और अंत में उत्तराखंड पुलिस को सफलता मिल गई.  

Advertisement

बुजुर्ग महिला उत्तराखंड पुलिस को मिल गई जिसके बाद जनता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा पुलिस की तारीफ की. अब महिला का मेडिकल चेकअप करवाकर उसे वापस अल्मोड़ा लाया जा रहा है.

इसको लेकर अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग महिला बता रही थी कि उनका घर अल्मोड़ा है और उनके बच्चे और भाई यहां रहते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए हमें निर्देश दिया गया कि महिला को वापस लाया जाए.

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद हमने एक टीम गठित की जिसमें एसओजी और लोकल पुलिस को शामिल किया गया. हमने टीम को वहां भेजा और उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय लोगों और स्थानीय पुलिस के सहयोग से माता जी को खोज लिया है. अब जल्द ही उनको अल्मोड़ा लाया जाएगा और अभी उनका हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है. (इनपुट - संजय सिंह)

 

Advertisement
Advertisement