उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को शुक्रवार को देहरादून से दिल्ली जाते हुए पीठ और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने दर्द की शिकायत आपातकालीन स्थिति में अपना हेलीकॉप्टर उतरने के बाद की. एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने बताया, 'वह पीठ दर्द और गर्दन में दर्द की शिकायत के साथ शाम को साढ़े सात बजे एम्स आए. उन्हें ऑरथोपेडिक विभाग में भर्ती किया गया है और उनकी जांच की जा रही है.'
सूत्रों की माने तो हरीश रावत को देहरादून से दिल्ली जाते हुए हेलीकॉप्टर में झटका लगा था. दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो जाने से लीकॉप्टर में तेज झटके लगे जिससे उनकी गर्दन में चोट आ गई.
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके तमाम परीक्षण किए हैं और बताया है कि उन्हें कोई बड़ी परेशानी नहीं है. उन्हें शनिवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की संभावना है.