सतपाल महराज के कांग्रेस से इस्तीफे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, उनके इस्तीफा की वजह कोई सैद्धांतिक नहीं है. न ही कोई स्थानीय मुद्दा है. ऐसी कोई ठोस वजह नजर नहीं आती जिस वजह से वे पार्टी छो़ड़ दें. पार्टी ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह भी किया था. उनके इस्तीफे से उत्तराखंड सरकार को कोई खतरा नहीं है.