scorecardresearch
 

उत्तरकाशी एवलांच में अब तक 16 की मौत, खराब मौसम की वजह से रुका रेस्क्यू

उत्तरकाशी में एवलांच के 54 घंटे बाद भी 13 ट्रैकर्स लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है. अभी तक कुल 16 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
Uttarkashi avalanche Update
Uttarkashi avalanche Update

Uttarkashi avalanche Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को दिल दहलाने वाला हादसा हो गया था. 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित द्रौपदी की डांडा चोटी पर हुए एवलांच में 56 ट्रैकर्स फंस गए थे. एवलांच के 54 घंटे बाद भी भी 13 ट्रैकर्स लापता बताए जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य को रोक दिया गया है.

अब तक 16 शव बरामद
अभी तक 16 पर्वतारोहियों के शवों को बरामद किया जा चुका है. फिलहाल IAF ने 16,000 फीट पर एक अस्थायी बेस कैंप तैयार किया है. मौसम सुधरने पर फिर से बचाव कार्य शुरु किया जाएगा. इसके अलावा वहां से शवों को नीचे लाने की प्रकिया शुरू की जाएगी.

खराब मौसम की वजह से रोकना पड़ रहा बचाव कार्य
बता दें कि लगातार 54 घंटे से लापता ट्रैकर्स के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. भारतीय वायुसेना, ITBP, NDRF, SDRF और सेना फंसे हुए ट्रैकर्स को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है. हालांकि, खराब मौसम के चलते रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को बीच-बीच में रोकना पड़ रहा है. खराब मौसम और अंधेरे की वजह से बुधवार को ऑपरेशन रोक दिया गया था.

लापता ट्रैकर्स पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे हैं. बता दें कि बुवधार के दिन बचाव कार्य के दौरान कई ट्रैकर्स को बचाया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement