scorecardresearch
 

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तरकाशी जिले के सिलाई बैंड और ओझरी बैंड इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जो हालिया भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इन इलाकों में बारिश के कारण यमुनोत्री नेशनल हाईवे के कई हिस्से बह गए, जिससे यात्रा और चारधाम तीर्थयात्रा दोनों पर असर पड़ा है.

Advertisement

सड़क बह जाने के कारण आवाजाही बंद
सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे. प्रशासन के अनुसार, यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड और ओझरी के बीच दो स्थानों पर पूर्ण रूप से बाधित है. सड़क बह जाने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है और तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क की मरम्मत तेजी से की जा रही है. शुक्रवार को ओझरी में घाटी पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्माण सामग्री को सिलाई बैंड तक वाहनों से पहुंचाया गया और वहां से मैन्युअल तरीके से साइट तक ले जाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पुल और मार्ग का पुनर्निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की यात्रा फिर से बहाल हो सके. इसके बाद सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा भी किया. यहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया और राज्य सरकार की पर्यावरण संरक्षण और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई.

Advertisement

‘एक पेड़ मां के नाम’
इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों की मदद से 1000 से अधिक पौधे लगाए गए. सीएम ने इसे मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया और सभी से प्रकृति से जुड़ाव बढ़ाने की अपील की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement