scorecardresearch
 

उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण, कोविड के दो नए मरीज आए सामने

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोविड-19 के दो मामले सामने आए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है. मरीजों के सैंपलों का जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जा रहा है. चारधाम यात्रा के दौरान संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं और लोगों को मास्क पहनने तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर एक्सपर्ट्स ने दी सलाह
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इन दो मरीजों को दूसरे राज्यों से संक्रमण हुआ है और फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मरीजों के सैंपलों का जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जा रहा है ताकि वायरस के नए स्वरूप का पता लगाया जा सके.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से चारधाम यात्रा के लिए आते हैं. इस कारण से स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. यात्रा मार्ग के चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि यात्रियों की जांच और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों का पालन करें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना और हाथों की सफाई का ध्यान रखें. राज्य सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है और सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

चारधाम यात्रा के दौरान संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन भी कड़ी निगरानी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पुलिस और अन्य एजेंसियां भी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच और नियंत्रण में जुटी हुई हैं.

Advertisement

इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी कहा है कि कोई भी नया मामला मिलने पर तत्काल जांच और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने यात्रियों को भी सावधानी बरतने और स्वास्थ्य संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement