scorecardresearch
 

पुलिस की टेबल पर लाश, थाने में धरना... हत्या का आरोप लगाकर बैंककर्मी के परिजनों का फूटा आक्रोश

उत्तराखंड के रुड़की में एक बैंक कर्मचारी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर थाने में धरना दिया. उन्होंने लाश को पुलिस की टेबल पर रख दिया और खुद नीचे बैठकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इस दौरान परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
थाने में धरना देते लोग.
थाने में धरना देते लोग.

उत्तराखंड के रुड़की में एक बैंक कर्मचारी विक्रम सैनी पिछले कई दिन से लापता था. उसके परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि किसी ने विक्रम की हत्या करके उसे गंगनहर में फेंक दिया है. विक्रम की बाइक नहर के किनारे मिली थी.

इस मामले में गुरुवार की सुबह पुलिस ने विक्रम सैनी की लाश गंगनगर झाल से बरामद कर ली. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया था.

इस मामले को लेकर देर रात विक्रम के परिजनों ने गंगानहर कोतवाली का घेराव कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद विक्रम के शव को लेकर परिजन सीधे गंगनहर कोतवाली पहुंच गए. वहां पर परिजनों ने शव को पुलिस की टेबल पर रख दिया और सैकड़ों लोग जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

परिजन बोले- जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस

इस मामले में मृतक के परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे. विक्रम के परिजन किसी भी पुलिस अधिकारी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे. वे लगातार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. देर रात तक विक्रम परिजनों के साथ सैकड़ों लोग गंगनहर कोतवाली में धरने पर बैठे रहे.

Advertisement

इस मामले में एसपी देहात रुड़की स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि गुमशुदा शख्स का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement