scorecardresearch
 

मानसरोवर यात्रा: खराब मौसम के चलते हवाई मार्ग से ले जाए गए श्रद्धालु

मानसरोवर यात्रा शुरु हो चुकी है. ऐसे में खराब मौसम श्रद्धालुओं के लिए बड़ी चुनौती है. भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टरों की मदद से तीर्थयात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है.

Advertisement
X
मानसरोवर कैलाश
मानसरोवर कैलाश

मानसरोवर यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में खराब मौसम श्रद्धालुओं के लिए बड़ी चुनौती है. भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टरों की मदद से तीर्थयात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है. दूसरे जत्थे में शामिल 57 तीर्थयात्रियों को आज सुबह वायुसेना के नैनी सैनी हवाईपट्टी से गूंजी आधार शिविर ले जाया गया. खराब मौसम की आशंका और दुरूह ट्रेक से बचने के लिए ऐसा किया गया.

पिथौरागढ़ के जिला मेजिस्ट्रेट सी रविशंकर ने बताया कि भारतीय वायुसेना के चार हेलिकॉप्टर आज सुबह करीब सात बजे श्रद्धालुओं को लेकर गूंजी पहुंचे. उन्होंने बताया कि लखनपुर से गूंजी के बीच का ट्रेकिंग का मार्ग ठीक है लेकिन खराब मौसम की आशंका के कारण हवाई यात्रा की सुविधा श्रद्धालुओं को दी गई. जिससे वो अपने बचे वक्त का इस्तेमाल नाभी और ऊंचाई पर स्थित अन्य गांवों में होमस्टे की सुविधा का आनंद उठाने के लिए कर सकेंगे.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था कल शाम अल्मोड़ा के रास्ते यात्रा की नोडल एजेंसी पिथौरागढ़ टूरिस्ट रेस्ट सेंटर ऑफ कुमाऊं मंडल विकास निगम तक पहुंचा. लखनपुर से गूंजी के बीच के 18 किमी के ट्रेक की सीधी चढ़ाई होने से यह मुश्किल है. धारचुला के एसडीएम आरके पांडे ने बताया कि इन दिनों ऊंचे स्थानों पर भूस्खलन का खतरा भी बना रहता है.

Advertisement
Advertisement