scorecardresearch
 

PM बनने के बाद 11 को पहली बार उत्तराखंड जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 सितंबर को ऋषिकेश जाएंगे, जहां वह दयानंद आश्रम के स्वामी दयानंद गिरि से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 सितंबर को ऋषिकेश जाएंगे, जहां वह दयानंद आश्रम के स्वामी दयानंद गिरि से मुलाकात करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऋषिकेश के शीशमझाडी क्षेत्र में स्थित दयानंद आश्रम में स्वामी दयानंद गिरि के साथ कुछ समय बिताने के बाद मोदी वहां से सीधे चंडीगढ़ के लिये रवाना हो जाएंगे.

PM बनने के बाद पहला दौरा
मोदी के स्वामी दयानंद गिरि के साथ पुराने व्यक्तिगत संबंध हैं और माना जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे स्वामी के स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिये यहां आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला उत्तराखंड दौरा होगा. इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिये उत्तराखंड आए थे.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement