scorecardresearch
 

हमारे वैज्ञानिकों ने भारत को गर्व करने का मौका दिया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से मुलाकात की और कहा कि भारत को उसके वैज्ञानिकों पर गर्व है. इस दौरान पीएम ने वैज्ञानिकों के साथ स्पेस टेक्नोलॉजी के विकास और गवर्नेंस में इसके इस्तेमाल पर चर्चा भी की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से मुलाकात की और कहा कि भारत को उसके वैज्ञानिकों पर गर्व है. इस दौरान पीएम ने वैज्ञानिकों के साथ स्पेस टेक्नोलॉजी के विकास और गवर्नेंस में इसके इस्तेमाल पर चर्चा भी की.

दुनिया भर में अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का अहम किरदार
पीएम ने इस दौरान कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में आज भारत ने पूरे विश्व में एक विशेष जगह बनाई है और हमारे वैज्ञानिकों ने भारत को गर्व करने का मौका दिया है.

लगातार करने होंगे आविष्कार
पीएम ने कहा कि तकनीक का बेहतर तरीके से ज्यादा से ज्याद इस्तेमाल कर, उसे गरीब से गरीब लोगों तक पहुंचाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पीएम ने कहा कि हमें लगातार नए आविष्कार और कुछ न कुछ नया करते रहना चाहिए.

युवा पीढ़ी दे सुझाव
पीएम मोदी ने कहा कि हमें युवा लोगों को शामिल कर, उनकी सोच और विचारों को अपनाना चाहिए. आज की युवा पीढ़ी काफी तकनीकी विचारों वाली है और उनसे हमें बहुत से आइडिया मिल सकते हैं.

Advertisement

सैटेलाइट टेक्नोलॉजी ने हुदहुद से बचाया
हम सीमा की सुरक्षा का बड़ा काम इस टेक्नोलॉजी की मदद से कर सकते हैं. गुड गवर्नेंस में अंतरिक्ष वैज्ञानिको की अहम भूमिका है. अंतरिक्ष विज्ञान की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि सैटेलाइट टेक्नोलॉजी की मदद से विशाखापत्तनम में चक्रवाती तूफान हुदहुद हमें सटीक जानकारी मिली. इसकी मदद की वजह इतने बड़े हुदहुद के आने के बाद भी कम से कम नुकसान हुआ.

एक दिवसीय इस बैठक का आयोजन अंतरिक्ष विभाग ने किया था. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय के अधिकारी, सभी मंत्रालयों-विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement