scorecardresearch
 

कपड़ों की रस्सी बनाई, दीवार पर चढ़ी और... जेल से भाग गई नेपाली लड़की

पिथौरागढ़ जिला बंदीगृह से नेपाल निवासी युवती दीवार फांदकर फरार हो गई है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग इलाको में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. नेपाल सीमा पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है. विचाराधीन बंदी होने के कारण उसे पिथौरागढ़ बंदीगृह में रखा गया था. 

Advertisement
X
जेल से भागी नेपाली लड़की.
जेल से भागी नेपाली लड़की.

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिला बंदीगृह से एनडीपीएस एक्ट के आरोप में बंद नेपाल निवासी युवती दीवार फांदकर फरार हो गई है. पुलिस का कहना है कि कपड़ों की रस्सी बनाकर युवती ने दीवार पार की है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग इलाको में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. उसकी नेपाल जाने की आशंका को देखते हुए SSB के साथ मिलकर पुलिस द्वारा नेपाल सीमा पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी फुटेज के जरिए युवती को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. इसके लिए पुलिस दुकानों के साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. 

पुलिस अधीक्षक ने जनता से की मदद की अपील

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि युवती को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने जनता से युवती को पकड़ने में मदद करने की अपील की. 

नेपाल के दुमलिंग गांव की रहने वाली है अनुष्का

बता दें कि नेपाल के दुमलिंग गांव की रहने वाली अनुष्का उर्फ आकृति (25 साल) को ढाई वर्ष पहले धारचूला में SSB ने डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था. विचाराधीन बंदी होने के कारण उसे पिथौरागढ़ बंदीगृह में रखा गया था. 

Advertisement

लिंक रोड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में देखी गई

उसके फरार होने के बाद बंदीगृह के साथ ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीमें युवती को जगह-जगह तलाश कर रही हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार युवती लिंक रोड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में नजर आई है. वहां से वो पांडे गांव की ओर भागती देखी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement