scorecardresearch
 

मसूरी: गहरी खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटक की कार, पत्नी की मौत, पति और दो बेटे घायल

दिल्ली से मसूरी घूमने गए एक परिवार की कार गहरी खाई में गिर गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका पति और दोनों बेटे बाल-बाल बच गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
गहरी खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटक की कार
गहरी खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटक की कार

देहरादून की राजधानी मसूरी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां हाथी पांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया.

इस हादसे पर पुलिस का कहना है कि हाथी पांव जाने वाले रोड़ पर क्लाउड एंड के पास एक कार खाई में गिर गई थी. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और फायर सर्विस के जवान आपदा उपकरण के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

दिल्ली के पर्यटक की कार खाई में गिरी

जहां उन्होंने देखा कि एक ईको स्पोर्ट्स (DL8CAX 4114) कार करीब 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ों पर खतरनाक ढंग से लटकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से एक महिला, पुरुष और उनके दो बच्चों को निकाला और इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल लण्ढौर भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. 

हादसे में एक महिला की मौत, तीन घायल

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान दिल्ली की रहने वाली रुचि जुनेजा के तौर पर हुई है. यह परिवार दिल्ली से मसूरी घुमने आया था. इस हादस में उनके पति मनोज जुनेजा और दोनों बेटे मृदुल और ईशान पच गए. अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

Advertisement

(रिपोर्ट- सागर शर्मा)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement