पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात से एक तरफ जहां आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है, वहीं गंगा नदी और उसकी सहायक नदियां भी उफान पर आ गई हैं. लेकिन मानसून की यह झमाझम बरसात किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट भी ले आई है.
बारिश से किसान खेतों में रोपाई कर धान की फसल को लगा सकेंगे. यह बरसात किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. भीषण गर्मी से जहां ऋषिकेश के समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों में बिन बरसात सब सूखा था, वहीं अब झमाझम बरसात से किसानों के खेतों में नमी के साथ-साथ पानी का भंडारण भी किया जाने लगा है ताकि समय रहते खेतों में रोपाई कर धान की पौध को लगाया जा सके.
बारिश ने दूर की किसानों की चिंताएं
कुल मिलाकर झमाझम बरसात ने किसानों की चिंता को दूर कर दिया है और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं शासन-प्रशासन गंगा और उसकी सहायक नदियों के आलावा आपदाग्रस्त इलाकों में पानी के घटते-बढ़ते स्तर की लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहा है जिससे समय रहते तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को आगाह किया जा सके.
मानसून के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही. कई जगहों पर बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसमें पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी शामिल हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में एक पुल टूट गया जिसके चलते कई यात्री फंस गए और गाड़ियों का आवाजाही भी प्रभावित हुई.
पानी के तेज बहाव में टूटा पुल
रामनगर-रानीखेत को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे मोहान के पास भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे अनेक यात्री फंस गए हैं. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए इस रास्ते से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. थाना भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के पास पन्याली नाले पर बना पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण रामनगर-रानीखेत रोड पर यातायात बाधित है. इस सड़क से जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर वाया भौनखाल चिमटाखाल मोहान का यातायात चालू किया गया है.
भारी बारिश के चलते रास्ता बंद
एसडीएम कैंचीधाम ने भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए एनएच 87, जो भवाली से कैंचीधाम होते हुए अल्मोड़ा को जाता है, उस मार्ग को भवाली से कवारब रात्रि में बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. रात्रि के समय इस मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं जाएगा. मौसम की स्थिति को देखते हुए और मार्ग की दशा के निरीक्षण के बाद सुबह भवाली से कैंची धाम तक मार्ग को यातायात के लिए खोलने के निर्णय पर विचार किया जाएगा.
सीएम धामी ने जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 07 जुलाई रविवार को मौसम विभाग द्वारा राज्य के नौ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान को लेकर सभी संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से भी भारी बारिश के चलते संभावित आपदाओं के दृष्टिगत सावधानी बरतने तथा सुरक्षित स्थलों पर रहने की अपील की है.
सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जनपदों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जैसे ही आपदा को लेकर कोई भी सूचना आए तो उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए.
(इनपुट: प्रमोद नौटियाल)