scorecardresearch
 

Uttarakhand: तेंदुए के हमले से 5 महिलाएं हुईं घायल, गांव में फैली दहशत

टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में बीते दिन तेंदुए ने पांच महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं घास काटने गई थीं. पहले से ही घात लगाए तेंदुए ने महिलाओं पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.

Advertisement
X
तेंदुए ने 5 महिलाओं पर किया हमला
तेंदुए ने 5 महिलाओं पर किया हमला

उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में बीते दिन तेंदुए ने पांच महिलाओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं नैथाणा गांव के पास घास लेने गई थीं. वहां घात लगाए तेंदुए ने उन पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. महिलाओं ने तेंदुए को पत्थर मारे और किसी तरह से अपनी जान बचाई.

महिलाओं के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. ग्राम प्रधान संजय रावत ने बताया कि नैथाणा के पास घास लेने गई मेघना (27), सुमित्रा (30) और सम्मपता देवी (70) पर तेंदुए ने हमला किया था. 

तेंदुए ने 5 महिलाओं पर हमला कर किया घायल

इसके अलावा हीं कीर्तिनगर के डांग गांव में 90 वर्षीय सन्यासिनी बसंत गिरी और प्रकाशी देवी पर तेंदुए ने हमला किया. ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की लगाई गुहार

वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूर्व में तेंदुए की चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग की टीम पहले से ही जंगल में सर्च आपरेशन चला रही थी. शुक्रवार को घटना स्थल से कुछ ही दूर पर वन विभाग के कर्मचारी गश्त कर रहे थे. पिंजरा लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. वहीं बेस हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल तीनों महिलाओं की हालत ठीक है. प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. 

Advertisement

(रिपोर्ट- सिद्धांत उनियाल)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement