उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामगढ़ स्थित गागर में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में आठ मजदूरों की जान चली गई. घटना के वक्त मजदूर बुनियाद के लिए जमीन खोद रहे थे.
ये हादसा शनिवार शाम को चार बजे के करीब हुआ. जो मजदूर बुनयाद की खुदाई कर रहे थे वह भरभरा कर गिरी दीवार के मलबे में दब गए. कुछ मजदूरों ने मलबे को गिरते देख भागकर अपनी जान बचाई. मजदूरों ने हादसे की सूचना ठेकेदारों को दी और वहा मौजूद सभी लोग रेस्क्यू में जुट गए.
One injured, 8 dead after getting trapped under building debris in Nainital, Uttarakhand last night (earlier visuals of rescue operations) pic.twitter.com/6GlPXioR5e
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचे. प्रॉपर रेस्क्यू शुरू काफी देर से शुरू हुआ और मजदूरों की मौत हो गई. शेखर नाम के एक मजदुर को बमुश्किल बचाया जा सका. दुर्घटना में मृत मजदूर उत्तर प्रदेश और झारखंड के बताए जा रहे हैं.
मृतकों में देवराज 23, राहुल 23, रमेश 20 निवासी लखीमपुर, अजय 25, मिथुन 20, देवेंद्र 30, अरुण 35, उज्जवल 25 निवासी ज़िला पलामू झारखण्ड और घायल नरेश निवासी खीरी उत्तर प्रदेश के हैं. आपको बता दें कि वहां दो माह से गृह निर्माण का काम चल रहा था.