scorecardresearch
 

Rainfall Alert: उत्तराखंड के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें नैनीताल से लेकर ऋषिकेश के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में हो रही लगातार बारिश मुसीबत बनती जा रही है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दिया ताजा अपडेट.

Advertisement
X
Uttarakhand Weather Update (Pic Credit: PTI)
Uttarakhand Weather Update (Pic Credit: PTI)

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. दोनों ही राज्यों में हो रही लगातार बारिश मुसीबत बनती जा रही है. हिमाचल प्रदेश में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई लैंडस्लाइड और भारी बारिश के चलते कई लोगों की जान चली गई. वहीं, उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 15 अगस्त को भी उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कई इलाकों में बादलों का डेरा है. वहीं, नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी में भूस्खलन की घटना से सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह गया. इससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों से पीपलकोटी में ही रुकने की अपील की है. 

नैनीतालऋिशिकेष और  हरिद्वार के मौसम का हाल
नैनीताल: मौसम विभाग की मानें तो नैनीताल में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कल यानी 16 अगस्त की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नैनीताल में कल भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 17 अगस्त को नैनीताल में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है. 

Advertisement

ऋषिकेश: मौसम विभाग की मानें तो ऋिशिकेष में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है. वहीं, कल यानी बुधवार की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 16 अगस्त को ऋिशिकेष में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 17 अगस्त को भी ऋिशिकेष में बारिश का पूर्वानुमान है. अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. 

हरिद्वार: मौसम विभाग की मानें तो हरिद्वार में भी आज बारिश का पूर्वानुमान है. आज यहां न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, हरिद्वार में आज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. 16 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है. 17 अगस्त को भी हरिद्वार में गरज के साथ बारिश का अलर्ट है. 

 

Advertisement
Advertisement