scorecardresearch
 

उत्तराखंड-हिमाचल में उफनाईं नदियां, हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर

उत्‍तर भारत में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

बाढ़ से जूझ रहे केरल में स्थिति सामान्‍य होती दिख रही है तो वहीं उत्‍तर भारत में अब भी कुदरत का कहर जारी है. यही वजह है कि  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की चेतावनी की वजह से देहरादून में शनिवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे. वहीं ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 293.65 मीटर पार कर चुका है और गंगा किनारे बसे लोग दहशत में जीवन जी रहे हैं.

इन इलाकों का हाल बेहाल

उत्‍तराखंड में सबसे ज्यादा बुरा हाल गढ़वाल मंडल के चमोली और पौड़ी के कोटद्वार का है. चमोली में भारी बारिश से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले यात्रियों को भ्‍ी मुश्किलें आ रही हैं. वहीं केदारनाथ में लोगों का घरों से बाहर आना बंद हो गया है. जबकि पौड़ी जिले के कोटद्वार में नदी का पानी सड़कों पर बह रहा है. यहां के आर्मी कैंटीन की दीवार तोड़कर पानी घरों में घुस चुका है. इस तबाही में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

Advertisement

हिमाचल का भी वही हाल

उत्‍तराखंड की तरह हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है साथ ही नदी के किनारे रहने वालों को सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा गया है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और मंडी में शनिवार को स्‍कूल बंद रहे.

Advertisement
Advertisement