उत्तराखंड में बद्रीनाथ के रास्ते 15,200 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के धार्मिक तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब को इलाके में हो रही भारी बारिश की वजह से बुधवार रात अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, 'भारी बारिश की वजह से ताया पुल से हेमकुंड साहिब जाने वाली सड़क कई जगहों पर टूट गई है. इसलिए हमने कुछ समय के लिए तीर्थस्थल को बंद करने का फैसला किया है.'
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे के कर्मचारी हेमकुंड से 35 किलोमीटर दूर जोशीमठ आ गए हैं और स्थितियां ठीक होने तक वहीं इंतजार करेंगे.
अधिकारी के मुताबिक, अरदास के बाद तीर्थस्थल के कपाट (द्वार) बंद कर दिए गए.