UKSSSC Paper Leak Scam Case : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक मामले में भर्ती घोटालों के मास्टमाइंड हाकम सिंह को बेल मिल गई है. मुख्य आरोपी हाकम सिंह के अलावा संजीव चौहान को एक मामले में कोर्ट से बेल मिली है. हालांकि, दोनों को जेल में ही रहना पड़ेगा.
बताया गया कि पेपर लीक मामले में भर्ती घोटालों के मास्टमाइंड हाकम सिंह पर अभी भी 5 से 6 मामले पेंडिंग हैं. हाकम सिंह और संजीव साल 2016 के वीडीओ भर्ती मामले के आरोपी हैं. STF ने पूरे मामले में 12 आरोपियों को किया अरेस्ट किया है. अभी तक 3 आरोपियों को मामले में मिल बेल मिल चुकी है.
यह है पूरा मामला
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद हंगामा मच गया था. अभ्यर्थी लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. हंगामे के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव मोड में आ गए थे. सीएम धामी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस को लेकर समीक्षा बैठक की थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम धामी ने ये भी कहा था कि दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और परीक्षा रद्द कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
हाकम सिंह को भाजपा से किया गया था निष्कासित
अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले मे आरोपी हाकम सिंह को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि उसके पहले भी कई भर्तियों में धांधली की थी. उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं से हाकम सिंह का संपर्क था.