उत्तराखंड के हरिद्वार में रिहायशी इलाके में एक हाथी देखा गया. रिहायशी इलाके में हाथी के दस्तक देते ही सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि हाथी सड़क पर घूमता रहा, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. न कोई सामान तोड़ा-फोड़ा और न ही जान-माल का नुकसान किया. मगर, हाथी को देख लोगों में दहशत फैल गई.
दरअसल, धर्म नगरी में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में घुसना जारी है. गुरुवार की रात अचानक हाथी ने हरिपुर कलां में दस्तक दे दी. रिहायशी इलाके में हाथी के दस्तक देते ही सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि हाथी सड़क पर घूमता रहा, लेकिन हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. इस दौरान स्थानीय लोग हाथी का पीछा करते और वीडियो बनाते दिखे.
ये भी पढ़ें- रोड पर अचानक सामने आ गया हाथियों का झुंड, गाड़ियों पर की हमले की कोशिश, मची अफरा-तफरी, Video
'दुकानों के शटर बंद कर भागने लगे लोग'
वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारियों को रात में ही हाथी के आने की सूचना दे दी गई. इसके बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को रिहायशी इलाके से जंगल की ओर भेजने में सफल रहे. लोगों ने बताया कि अचानक हाथी को देखकर वे लोग डर गए. इसके बाद लोग अपनी-अपनी दुकानों के शटर बंद कर भागने लगे. लेकिन, हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
देखें वीडियो...
'तालाब में दिखा हाथियों का झुंड'
बता दें कि इससे पहले झारखंड में जमशेदपुर के दलमा इलाके में 25 हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में नजर आया. ये हाथी एक तालाब में मस्ती कर रहे थे. ग्रामीणों ने जब जंगली हाथियों का झुंड देखा, तो वे दहशत में आ गए. लोगों का कहना था कि जंगल में कई जगहों पर आग लगने की वजह से हाथी गर्मी में सुरक्षित स्थान तलाशते हुए आ गए. इलाके में 100 से ज्यादा जंगली हाथी भोजन-पानी की तलाश में घूम रहे हैं.