scorecardresearch
 

Dehradun: राजपुर रोड पर तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, 4 की मौके पर ही मौत, 2 घायल

देहरादून के राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार सेडान कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 की मौत हो गई और 2 घायल हुए है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार मसूरी से आ रही थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की पहचान करने में जुटी है.

Advertisement
X
देहरादून में भीषण सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
देहरादून में भीषण सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर)

देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार सेडान कार ने राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल अस्पताल में भर्ती हैं. चश्मदीदों के मुताबिक कार मसूरी से देहरादून की तरफ से आ रही थी और तेज रफ्तार में थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत 

हादसे के बाद कार का मॉडल और रंग अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कार की तलाश जारी है. इस दर्दनाक दुर्घटना ने फिर से देहरादून में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बता दें, पिछले साल नवंबर में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान गई थी. लेकिन इसके बावजूद ओवरस्पीडिंग और लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम नहीं लग पाई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement