scorecardresearch
 

...अचानक सड़क पर आ गया विशालकाय अजगर, डर से रुक गए लोग- Video

उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार की शाम अचानक एक अजगर सड़क पर आ गया. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और वीडियो भी बनाने लगे. वहीं, अजगर को देखकर लोग सड़क पर ही कुछ देर तक रुक गए, जब तक अजगर जंगल में नहीं चला गया.

Advertisement
X
सड़क पार करता विशालयकाय अजगर
सड़क पार करता विशालयकाय अजगर

राजधानी देहरादून के थाना रोड पर विशालकाय अजगर के सड़क पर आने से हड़कंप मच गया. घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है. अचानक सड़क पर आए अजगर को देखकर राहगीर भी चौंक गए और डर के मारे लोग तब तक आगे नहीं गए, जब तक अजगर सड़क पार करके जंगल में नहीं निकल गया. इस पूरी घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें: दोस्ती, लव और रेप... देहरादून में युवती के साथ बलात्कार, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, एक इलाके में तनाव

राहगीरों की गाड़ियों में लगा ब्रेक

जानकारी के मुताबिक पूरा वाकया देहरादून जिले के थानो रोड का है. जहां अजगर के शाम के वक्त सड़क पर आने से राहगीरों की गाड़ियों में ब्रेक लग गया. लोगों ने अजगर के पास जाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. कुछ समय में अजगर ने रास्ता पार किया और जंगल में भाग गया. इतने विशालकाय अजगर को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित नज़र आया. 

यह भी पढ़ें: देहरादून फिल्म फेस्टिवल का हुआ शानदार समापन, युवाओं संग स्टार ने की मस्ती, टैलेंट को सराहा

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद देहरादून डीएफओ नीरज शर्मा ने आज तक को बताया इस तरह की घटनाएं जंगल में आम हो रही हैं. वीडियो की जांच की जा रही है. यह पूरा क्षेत्र जंगल का है. ऐसे में आए दिन जंगली जीव-जंतु सड़क से बाहर निकलते रहते हैं.

Advertisement

जंगली जीव-जंतु का शिकार लोग न हों, इसको लेकर लोगों को सतर्क भी किया गया है और उनसे अपील की गई है कि वो जीव-जंतु को देखने पर उनके पास न जाएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement