scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कोरोना वैक्सीन के लिए एक्साइज ऑफिसर ने की देह दान की पेशकश

बलजीत कहते हैं कि जब भी संसार में मानवीय सभ्यता को खतरा पैदा हुआ है उनका समाज सबसे आगे खड़ा हुआ है. इसलिए कोरोना की रोकथाम के लिए अगर डॉक्टर को वैक्सीन ट्रायल के लिए स्वस्थ व्यक्ति का शरीर चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं.

Advertisement
X
बलजीत ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा खत
बलजीत ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा खत

  • वैक्सीन ट्रायल के लिए देह दान को तैयार
  • कुश्ती के अनेक मेडल जीत चुके हैं बलजीत

उत्तराखंड के एक युवा आबकारी अधिकारी (Excise Officer) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना शरीर देने की पेशकश की है. युवा आबकारी अधिकारी का नाम बलजीत सिंह है, जो खटीमा, उत्तराखंड में आबकारी इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं. खाते-पीते सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले बलजीत अभी अविवाहित हैं. वे गुरुद्वारे में भी आए दिन सेवा में लगे रहते हैं.

बलजीत कहते हैं कि जब भी संसार में मानवीय सभ्यता को खतरा पैदा हुआ है उनका समाज सबसे आगे खड़ा हुआ है. इसलिए कोरोना की रोकथाम के लिए अगर डॉक्टर को वैक्सीन ट्रायल के लिए स्वस्थ व्यक्ति का शरीर चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं. अपने खर्च पर देश के किसी भी हिस्से में जाने को तैयार हूं. बलजीत ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपने मन की बात बताई है.

Advertisement

letter_042920012528.jpg

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कई कोरोना वॉरियर्स, कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में अपनी जान की परवाह किए बगैर लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के खटीमा में कुश्ती के अनेक मेडल जीत चुके सिख धर्म के आबकारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह एक ऐसे कोरोना फाइटर के रूप में सामने आए हैं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन ट्रायल के लिए स्वस्थ मानव शरीर के तौर पर खुद को पेश करने को तैयार हैं.

उनका कहना है हमारे गुरुओं ने ही मानव सेवा सिखाई है, इसलिए मैंने अपने स्वस्थ शरीर देने की पेशकश की है. आबकारी अधिकारी का कहना है कि अगर मानव जाति के लिए मेरी कुर्बानी काम आए तो मेरा जन्म सार्थक हो जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1543 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29,435 हो गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि COVID-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,868 हो गयी है. यह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 23.3 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 684 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है.

(राजेश छाबड़ा की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement