scorecardresearch
 

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार सड़क से फिसलकर खाई में गिरी, 26 साल के युवक की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई. बड़कोट क्षेत्र में तड़के संतोष राम की बोलेरो कार अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने शव को बरामद किया. हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई. यह हादसा बड़कोट क्षेत्र के नंगन गांव के पास तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब स्यालाब गांव निवासी संतोष राम अपनी बोलेरो कार से बड़कोट की ओर जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, संतोष राम की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलकर लगभग 70 से 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के गिरते ही संतोष राम की मौके पर ही मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और खाई में गिरे वाहन तक पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद मृतक का शव बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और शुरुआती जांच में वाहन के अनियंत्रित होकर फिसलने की वजह खराब सड़क या नींद लगने की आशंका मानी जा रही है. फिलहाल, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, क्योंकि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. उन्होंने सड़क किनारे मजबूत रेलिंग लगाने और सड़क की नियमित मरम्मत की मांग की है.

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. संतोष राम को एक मेहनती और मिलनसार युवक के रूप में जाना जाता था. उनकी असमय मृत्यु से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम छा गया है. स्थानीय प्रशासन ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement