विधानसभा चुनावों को लेकर गुरूवार को उत्तराखंड के नई टिहरी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित किया. अमित शाह में रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक कहा कि मनमोहन सिंह ने किसी भी घोटाले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन वह किसी भी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं. अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह 12 लाख करोड़ के घोटाले के जिम्मेदार हैं.
वहीं पीएम मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी को गलत बताने के कांग्रेस के आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा आप याद कीजिए कि आपकी माता जी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या कहा था, आपने खुद मनमोहन सिंह का अपमान किया था.
Rahul Baba yaad kijiye aapki Mata ji ne kya kaha tha Modi Ji ke baare mein. Apne PM (Manmohan Singh) ka apmaan aapne khud kiya hai: A.Shah pic.twitter.com/fdnY8k6NoC
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा ने कहा था कि आपने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक की खून की दलाली करते हो, लेकिन राहुल बाबा हमें नहीं पता कि खून की दलाली कैसे होती है
राज्य सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर घर से एक जवान सेना में हैं, उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन की मांग होती थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया. लेकिन मोदी सरकार ने एक साल में ही इस समस्या का समाधान कर दिया. अमित शाह बोले कि हमें कोई विधायक या मुख्यमंत्री नहीं बदलना है बल्कि उत्तराखंड का भाग्य बदलना है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की यह सरकार कैमरे के सामने विधायकों की खरीद फरोक्त करती हैं.