scorecardresearch
 

केदारनाथ धाम में भालू का आतंक... दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा और मचाई तोड़फोड़, Video

केदारनाथ धाम क्षेत्र में भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. पैदल यात्रा मार्ग के लिंचोली इलाके में एक भालू ने दुकान का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद धाम क्षेत्र में दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो गई है.

Advertisement
X
दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा भालू. (Photo: Screengrab)
दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा भालू. (Photo: Screengrab)

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम क्षेत्र में इन दिनों भालुओं का आतंक है. भले ही इस समय धाम में बर्फबारी नहीं हो रही हो, लेकिन जंगली भालुओं की मौजूदगी ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के लिंचोली इलाके में एक भालू ने दुकान का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गया. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक भालू दुकान के बाहर आता है और कुछ देर दरवाजे को सूंघने और धक्का देने के बाद उसे तोड़कर अंदर घुस जाता है. भालू काफी देर तक दुकान के अंदर घूमता रहता है, सामान को नुकसान पहुंचाता है और फिर बाहर निकल जाता है. 

यहां देखें Video

इसके बाद वह दोबारा दुकान में एंट्री करता है. यह पूरी घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब पैदल यात्रा मार्ग पर सन्नाटा रहता है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ धाम और पैदल यात्रा मार्ग पर भालुओं की चहल-कदमी बढ़ जाती है. भालू अक्सर दुकानों और घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस जाते हैं, जिससे भारी नुकसान होता है. कई बार इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो जाता है.

Advertisement

इस घटना के बाद एक बार फिर वन विभाग और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भालुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ाई जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी हादसे से बचा जा सके. सर्दियों के मौसम में भी जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. प्रशासन और वन विभाग से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement