scorecardresearch
 

उत्तराखंड में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में मंगलवार को एक 40 साल की महिला पर भालू ने जानलेवा हमला किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में मंगलवार को एक 40 साल की महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह बाल-बाल बच गई. महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. 

स्थानीय सरकारी अस्पताल  के डॉक्टर ने बताया कि महिला का नाम माया देवी है. वह जंगल में अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इसी दौरान जब वह घास जमा कर रही थी, तो भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया.  उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 9 बजे की है.

डॉक्टर ने जानकारी दी कि इस हमले में महिला के हाथ, आंखों और चेहरे पर चोट लगी है. उन्होंने बताया कि माया के साथ गई दूसरी महिला ने भालू को देखकर शोर मचाया. उसका शोर सुनकर भालू वहां से भाग निकला. इसके बाद घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement

वन्य अधिकारी दिनेश चंद्र घिल्ड‍ियाल घटना का पता चलते ही अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने महिला के इलाज के लिए 15,000 रुपये की मदद का भरोसा दिया.

बता दें कि उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में अक्सर भालू और गुलदार के हमला करने की खबरें आती रहती हैं. यहां कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. कई मौकों पर तो बच्चे भी जंगली जानवरों का श‍िकार बन चुके हैं.

Advertisement
Advertisement