scorecardresearch
 

400 बच्‍चों के साथ गंगोत्री में फंसे रामदेव, DGP ने कहा- कुछ हुआ तो बाबा पर करेंगे कार्रवाई

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड का उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग कई जगहों से ध्‍वस्‍त हो गया है. रास्‍ता बंद होने के कारण योग गुरु बाबा रामदेव और उनके साथ गए करीब 400 बच्‍चों समेत सैकड़ों लोग बीच रास्‍ते में फंस गए हैं. उत्तराखंड के डीजीपी का कहना है कि उन्‍होंने बाबा को चेतावनी दी थी.

Advertisement
X
योग गुरु बाबा रामदेव की फाइल फोटो
योग गुरु बाबा रामदेव की फाइल फोटो

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड का उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग कई जगहों से ध्‍वस्‍त हो गया है. रास्‍ता बंद होने के कारण योग गुरु बाबा रामदेव और उनके साथ गए करीब 400 बच्‍चों समेत सैकड़ों लोग बीच रास्‍ते में फंस गए हैं. उत्तराखंड के डीजीपी का कहना है कि उन्‍होंने बाबा को आगे नहीं जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं माने. डीजीपी ने कहा कि अगर बच्‍चों को कुछ होता है तो बाबा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण कई जगहों से सड़क के हिस्‍से गायब हो गए हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सेल और पुलिस का कहना है कि उन्‍होंने इस ओर बाबा को आगे नहीं बढ़ने की चेतावनी दी थी. पुलिस ने कहा कि रोक के बाद भी अगर वे आगे जाते हैं और कोई हादसा होता है तो इसके लिए बाबा खुद जिम्‍मेदार होंगे व उनके खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा.

दूसरी ओर, जोशीमठ समेत चमोली में भी मंगलवार रात से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण अलकनंदा में उफान आ गया है. लामबगड़ और टंगड़ी में मलबा सड़क पर आ जाने से रास्‍ता बंद हो गया है. रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक भारी बारिश के कारण 10 जगहों पर मार्ग क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है.

Advertisement
Advertisement