आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को डूबती दिल्ली नहीं, उत्तराखंड की चिंता है. वह दिल्ली को अधर में छोड़कर भाग जाना चाहते हैं.
बीजेपी सांसद और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को डूबती दिल्ली की नहीं, उत्तराखंड के चुनाव की चिंता है. उनके राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने किसी भी काम को पूरा नहीं किया है और एक बार फिर दिल्ली को अधर में छोड़ कर भाग जाने की फिराक में है. मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी से भागने नही देंगे.
इधर, दिल्ली बीजेपी के मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्शी ने भी कहा कि कोरोना के बाद बारिश के मौसम में डूबती दिल्ली को छोड़कर फिर मुख्यमंत्री केजरीवाल पलायन करने के मूड में हैं.
बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली से आगे बढ़कर पार्टी को दूसरे राज्यों में ले जाने की तैयारी में लग गए हैं.साल 2022 में कई महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव होने हैं. उनमें सबसे ज्यादा अहम चुनाव सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का है.
AAP नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप- BJP ने तैयार की थी शाहीन बाग की स्क्रिप्ट
इसके अलावा पंजाब में भी उसी साल चुनाव होने हैं. हालांकि, पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में ही खुद को काफी मजबूत देखती है. पंजाब-यूपी के अलावा, आम आदमी पार्टी के लिए दो और छोटे राज्य काफी अहम हैं, जहां 2022 में ही चुनाव होने हैं. वो हैं उत्तराखंड और गोवा.
2022 में होना है दिल्ली नगर निगम चुनाव
आम आदम पार्टी गोवा में पिछली बार भी काफी मजबूती से चुनाव लड़ी, लेकिन कामयाबी कुछ खास नहीं मिल पाई. 2022 में होने वाले इन चार विधानसभा चुनाव के अलावा एक बेहद खास पांचवा चुनाव भी है, जो पार्टी के लिए किसी वाटरलू से कम नहीं होगा. वो चुनाव है दिल्ली नगर निगम का, जहां पिछली बार बीजेपी ने उसे बुरी तरह से शिकस्त दी थी.