उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से 35 नेपाली युवाओं को बंधक बनाए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. नेपाल सरकार के दूतावास, सामाजिक संगठन KIN India और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास से इन सभी युवाओं को शनिवार को सुरक्षित रिहा करा लिया गया.
नेपाल दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इन युवाओं के साथ बुरा बर्ताव किया गया और उन्हें मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बहला-फुसलाकर काम के नाम पर उत्तराखंड के काशीपुर लाया गया था
जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक नेपाल के विभिन्न जिलों से हैं. इन्हें बहला-फुसलाकर काम के नाम पर उत्तराखंड के काशीपुर लाया गया था. लेकिन यहां उन्हें बंधक बना लिया गया और कथित रूप से उनसे जबरन पैसे वसूले गए. उन्हें न तो कहीं आने-जाने दिया गया और न ही किसी से संपर्क करने दिया गया.
35 युवाओं को सुरक्षित छुड़ाया गया
इस पूरे मामले की जानकारी नेपाल दूतावास को मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. दूतावास ने KIN India नामक सामाजिक संस्था से संपर्क किया, जो भारत में नेपाली प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए कार्य करती है. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया और सभी 35 युवाओं को सुरक्षित छुड़ाया गया.
दूतावास ने उत्तराखंड पुलिस और KIN India के प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. वहीं, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं.