उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि रविवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम ट्रैकिंग मार्ग पर भूस्खलन के बाद तीन लोगों की जान चली गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए.
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे गौरीकुंड-केदारनाथ ट्रैकिंग रूट पर चिरबासा इलाके के पास हुआ. पहाड़ी से अचानक मलबा और भारी पत्थर गिरने लगे जिस वजह से यह हादसा हुआ.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया. मलबे से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं. रजवार ने कहा, एक व्यक्ति को घायल हालत में बाहर निकाला गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि मानसून की वजह से मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी लगातार बारिश हो रही है जिससे भूस्खलन की घटना हो रही है. उत्तराखंड के नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने यहां 21-22 जुलाई को भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसी के साथ सरकारी मशीनरी को अलर्ट किया गया है. सभी तहसीलों में टीम गठित की गई हैं और इसके साथ ही डीएम ने सुरक्षा और बचाव संबंधी एडवाइडजरी भी जारी की है.
मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट में कहा गया है कि 21 और 22 जुलाई को जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है.