प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और योगी का प्रशासन उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जनता का दिल जीतने में सफल रहा. प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन बांटा गया और प्रशासन योगी आदित्यनाथ का, जिसने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जनता को भरोसा दिया. यानी ऐसी जबरदस्त जोड़ी, जिसने उत्तर प्रदेश में गरीब जरूरतमंद जनता को भोजन भी दिया और पूरी आबादी को सुरक्षा का भरोसा भी दिया.
The BJP-led alliance won a comfortable majority. Its number of seats in the UP Assembly was reduced. But to be fair, the BJP had won more than three-fourths seats in the 403-member house in 2017. Watch a report on women voters behind BJP big victory in UP.