ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर कोर्ट ने 17 मई तक की समयसीमा तय की गई थी. 14 मई को सर्वे का काम शुरु हुआ. अब तक 2 दिन सर्वे की टीम मस्जिद की वीडियोग्राफी कर चुकी है. इन दो दिनों में मस्जिद में कहां-कितना सर्वे पूरा हुआ, देखते हैं ये रिपोर्ट. उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वे पूरा होने के बाद दोनों पक्षों के दावों की सच्चाई सामने आ जाएगी कि, ज्ञानवापी मस्जिद है या मंदिर, फिलहाल अब इंतजार कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट सौंपने का है. पश्चिमी दीवार के सर्वे का काम भी लगभग पूरा हो गया. टीम ने उस कमरे का भी सर्वे किया, जिसमें मलबा भरा हुआ था. कोर्ट की तरह से सुबह आठ बजे से दिन के 12 बजे तक ही सर्वे की इजाजत मिली है लेकिन सर्वे टीम कल करीब डेढ़ बजे बाहर निकली.
It is expected that after the completion of the survey, the truth of the claims of both the parties will come to the fore whether Gyanvapi is a mosque or a temple, now the wait is now to submit the survey report in the court. The survey work of the western wall is also almost completed.