उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बारिश ने कहर बरपाया है. गंगा नदी उफान पर है. इसका असर मल्लाह गोपाल साहनी की जिंदगी पर पड़ा है. उनका घर गंगा की उफनाती लहरों में बह गया. वह मजबूरी में गंगा के बीच अपनी नाव बांध उसी में गृहस्थी बसा चुके हैं. उनके परिवार का कहना है कि उन्हें यहां आकर किसी ने मदद नही की. देखें ये रिपोर्ट.