scorecardresearch
 
Advertisement

बेटे Upendra Tiwari के ख‍िलाफ सपा वर्कर्स द्वारा कथित गाली-गलौज, फूट-फूटकर रोई मां

बेटे Upendra Tiwari के ख‍िलाफ सपा वर्कर्स द्वारा कथित गाली-गलौज, फूट-फूटकर रोई मां

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी को और उनके परिवार को सपा की तरफ से कथित रुप से अभद्र व गंदी गाली देने का मामला गरमा रहा है. 90 वर्षीय उपेंद्र तिवारी की माँ फूट फूट कर रो रहीं हैं. मां के तो शब्द ही नहीं निकल रहे हैं आंसू के आगे. मंत्री की मां ने आजतक से कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो त्याग दूंगी प्राण. मंत्री की दोनों बेटियां सदमे में हैं और पत्नी भी भावुक व दुःखी है. उनकी पत्नी ने कहा कि हमारी सरकार में एक मंत्री का परिवार सुरक्षित नहीं है, तो जब सपा की सरकार अगर कभी आती है तो क्या हाल होगा. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement