scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: पति जिस ब्लॉक में है सफाईकर्मी, वहीं प्रमुख बनी पत्नी

Uttar Pradesh: पति जिस ब्लॉक में है सफाईकर्मी, वहीं प्रमुख बनी पत्नी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) के पति सुनिल (Sunil) और पत्नी सोनिया (Soniya) चर्चा में हैं. दरअसल, सुनिल बलियाखेड़ीब्लॉक में सफाईकर्मी का काम करते हैं. उस सुनिल की सोनिया हेड बन गईं हैं. और सोनिया को ब्लॉक प्रमुख बनाने के पीछे हाथ सुनिल का ही है. अब दोनों की चर्चा देश-प्रदेश में हो रही है. सोनिया निर्विरोध चुनी गईं. सोनिया ने पहले बीडीसी का चुनाव भी जीता था. उनका कहना है कि ब्लॉक प्रमुख के नाते वह गांवों के विकास के लिए काम करेंगी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement