scorecardresearch
 
Advertisement

गोद में बच्चों संग ड्यूटी करती Constables का वीड‍ियो देख UP Police ने की ये पहल

गोद में बच्चों संग ड्यूटी करती Constables का वीड‍ियो देख UP Police ने की ये पहल

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन द्वारा मंगलवार को 'डे केयर' की शुरुआत की गई. इस 'डे केयर फैसिलिटी' का उद्घाटन, यूपी के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की पत्नी वाणी अवस्थी ने किया. कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. इस 'डे केयर' में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें बच्चों की देखभाल की जाएगी.

Advertisement
Advertisement