शनिवार की रात कानपुर और उन्नाव के बीच एक दर्दनाक हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढों की वजह से बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. मरने वालो में कई महिलाएं और बच्चे भी थे. राष्ट्रपति और पीएम ने भी हादसे पर दुख जताया है. हादसे के बाद योगी सरकार के दो मंत्री मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया.
On Saturday night, 27 people died in a tragic accident between Kanpur and Unnao. The tractor trolley full of devotees fell into the pond due to the potholes. President Draupadi Murmu and PM Modi have expressed grief over the accident.