उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. 17 से 24 तक चलने वाले इस सत्र के दौरान सरकार सदन में इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक पेश करेगी. एक तरफ विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक हुई तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. आज पहले दिन की बात करें तो विधान परिषद में सपा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने वेल में आकर पोस्टर लहराए. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारीऔर किसान बिल को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है. बता दें कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार विधानसभा का ये सत्र शुरू हुआ. देखें आजतक संवाददाता अभिषेक मिश्रा की ये रिपोर्ट.