scorecardresearch
 
Advertisement

UP में Flood के हालात, लोगों को कब तक म‍िलेगी राहत, जलशक्ति मंत्री से जान‍िए

UP में Flood के हालात, लोगों को कब तक म‍िलेगी राहत, जलशक्ति मंत्री से जान‍िए

यूपी में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. गोंडा में सरयू का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गांव के गांव तबाह हो गए हैं, लोग पलायन को मजबूर हैं. यूपी के बाराबंकी में ग्रामीण अपने हाथों से अपना ही आशियाना उजाड़ने को मजबूर हैं. यूपी के 18 जिलों में 619 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ 148 गांव में असर हैं जिनका सम्पर्क सड़क मार्ग से कट गया है. इन सबके बीच आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र कुमार सिंह से बात की. देखिए यूपी के जल मंत्री ने क्या कुछ कहा.

Advertisement
Advertisement