योगी आदित्यनाथ की अयोध्या से नई तस्वीरें सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन के अयोध्या दौरे पर थे. उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए. इसके बाद अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. सीएम योगी दोपहर में एक मलिन बस्ती पहुंचे जहां उन्होंने एक दलित के घर दोपहर का खाना खाया. खाना खाने के बाद उन्होंने बाहर लोगों से बातचीत भी की. इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है. आजतक रिपोर्टर ने उस व्यक्ति से बात की जिनके घर CM ने खाना खाया. देखें ये वीडियो.