UP By Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में बीजेपी शानदार बाजी मारी है. रामपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ बीजेपी आजमगढ़ सीट भी जीत गई है. रामपुर में बीजेपी को 42हजार 142 वोट से जीत मिली. यहां बीजेपी में जश्न शुरू हो गया है. यूपी में दोनों सीटों की जीत पर सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस भी की. योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी को डबल जीत दिलाई. यूपी में उपचुनाव की जीत पर योगी ने कहा कि ये बीजेपी के सुशासन का असर है. आगे योगी ने कहा कि यूपी की जनता ने उपचुनाव में बीजेपी को जिताकर एक दूर गामी संदेश दिया है. देखें.
BJP has won all its two seats in UP that is Rampur and Azamghar in Lok Sabha By-election. Ghanshyam Lodhi from Rampur and Nirahua from Azamgarh has won the election. After celebrating this, UP's CM Yogi had a press conference in which he thanked PM Modi and all the workers of the party. Watch this video.